Operation Black Board क्या है इसका प्रारम्भ, उद्देश्य,महत्व

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड (OPERATION BLACK BOARD)

Operation Black Board की शुरुआत 1987 में की गई इसके अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में कम से कम दो कमरे, लड़कियों एवं लड़कों के लिए अलग-अलग स्नानगृह तथा शौचालय, स्कूल की चहारदीवारी, अनौपचारिक शैक्षिक केन्द्रों के लिए प्रकाश का प्रबन्ध तथा प्रत्येक कक्षा के लिए एक श्यामपट्ट का प्रावधान किया गया शिक्षण सामग्री के अन्तर्गत पाठ्यक्रम, पाठ्य-पुस्तकें,भारत राज्य एव जिले का मानचित्र, चार्ट, खिलौने, ग्लोब, रेडियो तथा टेपरिकार्डर आदि का प्रावधान किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 और ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड (Operation Black Board)

राष्ट्रीय  शिक्षा नीति 1986 के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा को आवश्यक मानते हुए विद्यालय में बच्चों के हो रहे ह्रास एवं उनकी शिक्षा में उत्पन्न हो रहे अवरोध की समस्या को कम करने के लिए शैक्षिक वातावरण को उन्नत बनाने एवं शिक्षा में गुणवत्ता लाने पर विशेष रूप से बल दिया गया है।

जब हम शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं उसमें गुणात्मक सुधार लाने की बात करते है तब अनायास ही हमारा ध्यान देश के प्राथमिक विद्यालयों की तरफ आकर्षित हो जाता है क्योंकि उन विद्यालयों में न तो अच्छे भवन हैं और न ही अन्य शैक्षिक सुविधाएँ हैं। विद्यालयों में एक या दो कमरे हैं  और वह भी पूर्णतः सुरक्षित नहीं हैं। ज्यादातर एकल-शिक्षण विद्यालय है अर्थात पूरे  विद्यालय का संचालन एक शिक्षक के माध्यम से जाता है।

इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति सन् 1986 में Operation Black Board’ का अभियान आरम्भ  करने का एक प्रस्ताव किया गया जहाँ पर ऑपरेशन से तात्पर्य है युद्ध स्तर पर अभियान अर्थात किसी कार्य को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करना।विद्यालयों में उपयोग में लाए जा रहे उपकरणों में श्यामपट्ट की एक महत्त्वपूर्ण भूमिका है।1987 में Operation Black Board की शुरुआत हुई। वर्ष 1992 में इस योजना में संशोधन किया गया।

ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना में संशोधन (Modifications in Operation Black Board)

1)वर्तमान Operation Black Board योजना को शेष सभी स्कूलों विशेषतः अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के क्षेत्रों के स्कूलों में लागू किया जाए।

2)नामांकित बालकों की संख्या के आधार पर जहाँ आवश्यक हो वहाँ पर प्राथमिक विद्यालयों में 3 शिक्षकों तथा 3 कमरों की व्यवस्था की जाए।

3) ‘Operation Black Board‘योजना का विस्तार उच्च प्राथमिक विद्यालयों तक किया जाए।

वर्ष 1993-94 में इस योजना को उच्च प्राथमिक कक्षाओं तक बढ़ाया गया है जिसमें कम से कम तीन कमरे तीन शिक्षकों की व्यवस्था की गई। इस योजना को राज्य सरकारों के माध्यम से लागू किया गया था। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को टी एल.ई. (Teaching learning Equipments) प्रदान करने तथा इसमें नियुक्त किए गए शिक्षकों के लिए धनराशि दी गई थी।

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के उद्देश्य (Objectives Of Operation Black Board)

Operation Black Board का प्रमुख उददेश्य प्राथमिक शिक्षा के निम्नलिखित पक्ष को सबल करना था.

1)प्राथमिक विद्यालयों में कमरों, पाठयसामग्री तथा शिक्षण उपकरण जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराना।

2)सभी प्राथमिक विद्यालयों में श्यामपट्ट व चाक की व्यवस्था कराना।

3) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना।

4) प्राथमिक शिक्षा में परिमाणात्मक सुधार करना।

विद्यालयों को दी गई सामग्री (Aids Provided to School)

इस योजना के अन्तर्गत विद्यालयों को निम्नलिखित शिक्षण सामग्री प्रदान की गई शिक्षण उपकरण जिसमें पाठ्यक्रम, शिक्षक संदर्शिका पाठ्यपुस्तक शामिल हैं।

1) कक्षा-कक्ष।

2) कक्षा शिक्षण सामग्री के अन्तर्गत मानचित्र, ग्लोब व चार्ट आदि।

3) चटाई।

4) शिक्षकों के लिए कुर्सी।

5) ब्लैक बोर्ड।

6 ) खेल सामग्री व खिलौने।

7) विज्ञान किट।

৪) लघु यन्त्र किट के अन्तर्गत् पेंचकस, प्लास आदि।

9) श्रव्य उपकरण के अन्तर्गन रेडियो।

10) आकस्मिक व्यय के लिए शिक्षकों को धन।

12) शौचालय।

13) पुस्तकालय के लिए पुस्तकें।

14) विद्यालय घण्टी।

15) संगीत उपकरण के अन्तर्गत ढोलक, तबला व हारमोनियम आदि।

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में दी गई सुविधाएँ (Services Provided to Operation Black Board)

Operation Black Board के माध्यम से विद्यालयों में विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करने के प्रावधान है जोकि निम्नलिखित हैं-

1) विद्यालयों में दो बड़े कमरे हों तथा उनके सामने उन कमरों से लगा हुआ बरामदा भी हो। कमरा कम से कम 30 वर्गमीटर का हो एवं बरामदा 9-10 फीट का हो।

2) विद्यालय में दो शिक्षक अवश्य हो जिसमें एक महिला शिक्षिका का प्राथमिक विद्यालय में होना आवश्यक है।

3) शिक्षण एवं अधिगम की आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो।

4) विद्यालय एवं कक्षा को आकर्षक बनाया जाए।

5) शिक्षा का केन्द्र बालक को माना जाए अर्थात् बालक केन्द्रित शिक्षा हो। 

6) प्रत्येक विद्यालय में बालक एवं बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय कि व्यवस्था हो तथा उनकी साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

7) विद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था होनी चाहिए।

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की विशेषताएँ(Characteristics Operation Black Board)

Operation Black Board बोर्ड की विशेषताओं का वर्णन निम्नलिखित है-

1)कक्षा-कक्ष के सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक चार्ट, खिलौने, एवं ग्लोब की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। 

2)विद्यालय के भवन को आकर्षक बनाने के लिए सरकारी राशि का प्रबन्ध किया गया है। 

3)कक्षा-कक्ष में हो रही शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में बालक को केंद्र माना गया है अर्थात बालक की रूचि एवं क्षमता के अनुसार शिक्षण सामग्री की सुविधाओं का उल्लेख किया गया है।

4)अध्ययन अध्यापन की प्रक्रिया के लिए सामग्री की वित्तीय स्तिथि का उल्लेख किया गया है अर्थात शिक्षकों के लिए सामग्री, कक्षा में शिक्षण सामग्री, खेल सामग्री आदि। 

5)प्रत्येक मद की गुणवत्ता को कायम रखने के लिए मदों के मानक तथा विशिष्टताओं का अध्ययन किया गया है।  

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की आवश्यकता एवं महत्त्व (Need and Importance of Operation Black Board)

Operation Black Board की आवश्यकता एवं महत्व निम्नलिखित है-

1)उतम शिक्षा की प्राप्ति के लिए-

शिक्षा को उत्तम बनाने के लिए सर्वप्रथम आवश्यकता होती  है अच्छे शिक्षक की तदुपरान्त अच्छे शैक्षिक वातावरण की। यदि कक्षा में शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया में आवश्यक सामग्री जैसे- श्यामपट्ट चॅाक डस्टर आदि नहीं होगी तो शिक्षक के स्तर में सुधार लाना सम्भव नही हो पाएगा ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के माध्यम से सभी कमियों को दूर कर अच्छी शिक्षा व्यवस्था लागू करने का प्रावधान किया गया है।

2)शैक्षिक वातावरण का निर्माण-

सर्वप्रथम विद्यालय के पास एक अच्छे भवन का होना आवश्यक है क्योंकि यदि विद्यालय के पास अच्छे भवन का अभाव रहता है तो अच्छे शैक्षिक वातावरण का निर्माण हो पाना सम्भव नहीं हो पाता है क्योंकि भवन के अभाव में विद्यार्थियाों को बाहर बैठकर शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है जो कि सभी प्रकार के मौसम में सम्भव नहीं है  इस प्रकार की परिस्थितियों में शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों ही अपनी कार्य प्रणाली में सफल नहीं हो पाएंगे। परन्तु Operation Black Board के माध्यम से शिक्षक एवं शिक्षार्थी की इस प्रमुख समस्या का निदान हुआ। अतः यह अत्यधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।

3)अपव्यय एवं अवरोधन की क्षमता का समाधान-

इस समस्या से तात्पर्य है प्राथमिक विद्यालयों में उचित मात्रा में सुविधाओ का अभाव होना अर्थात् भवन, अध्यापक व अन्य विभिन्न सुविधाएँ जो आधारभूत आवश्यकता होती हैं। इन समस्याओं के चलते विद्यार्थी सत्र के बीच में ही विद्यालय छोड़ देते हैं। Operation Black Board के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर विद्यालय में शैक्षिक साधन एवं भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्राथमिकता प्रदान की गई। इसके माध्यम से अपव्यय एवं अवरोधन की समस्या को समाप्त करने में सहायता प्राप्त हुई। 

4)शिक्षा का सार्वभौमीकरण-

हमारे देश में निःशुल्क एवं अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई है क्योंकि हमारे देश की ज्यादातर आबादी गाँवों में निवास करती है। गाँव में लोगों के पास अत्यधिक धन नही होता है। वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में भेजते हैं परन्तु जब वह देखते हैं कि उनके बच्चे में कोई सुधार नहीं हो रहा है क्योंकि विद्यालयों में साधनों का अभाव है तब वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने के स्थान पर उन्हें काम में लगाना पसन्द करते हैं।

अभिमावकों को आकर्षित करने के लिए विद्यालयों में शैक्षिक तथा भौतिक सुविधाएँ उपलब्ध करानी होंगी। Operation Black Board में इन सभी समस्याओं को दूर करने का उद्देश्य  बनाया गया है। अतः  इसके माध्यम से शिक्षा के सार्वभौमीकरण में सहायता मिलेगी।

ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का सारांश (Summary of Operation Black Board)

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में इस अभियान का प्रस्ताव रखा गया इसकी शुरुआत 1987 में की गयी इसके अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय में न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध कराना था। वर्ष 1992 में इस योजना में संशोधन किया गया।

यह भी पढ़ें

समावेशी शिक्षा क्या है || Samaveshi shiksha kya hai

NCF 2005 In Hindi (राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा )

Operation Black Board से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1) Operation Black Board की शुरुआत की गयी –

a)1987 ई. में

b)1985 ई. में

c)1986 ई. में

d)1984 ई. में

उत्तर -(a)

2) Operation Black Board का उद्देश्य है –

a)कक्षा के सभी बोर्ड काले रंग का होना।

b)कक्षा में ब्लैक बोर्ड का साफ होना।

c)प्राथमिक विद्यालयों को न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध कराना।

d)सभी कक्षाओं को ब्लैक बोर्ड उयलब्ध कराना।

उत्तर -(c)

Operation Black Board का आशय है –

a)हर कक्षा में ब्लैक बोर्ड होना।

b)हर कक्षा में चॉक पहुंचना।

c)हर कक्षा में पाठ्यसामग्री की व्यवस्था करना।

d)उपर्युक्त में से कोई नहीं।

उत्तर-(c)

4) Operation Black Board को किस वर्ष उच्च प्राथमिक कक्षाओं तक बढ़ाया गया।

a)1993-94

b)1996-97

c)1994-95

d)1997-98

उत्तर -(a)

Spread the love

Sneha Katiyar

My name is Sneha Katiyar. I am a student. I like reading books

Leave a Reply