DPEP (जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम) क्या है, उद्देश्य एवं चरण
जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (DPEP) क्या है? जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (DPEP) 1994 में शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया । इसके अन्तर्गत जिला विशेष के अनुसार नियोजन तथा पृथक लक्ष्य निर्धारण के माध्यम से सभी को शिक्षा दिलाना, स्कूलों में बालकों को बनाए रखना, शिक्षा के स्तर में सुधार करना एवं समाज के विभिन्न वर्गों में असमानता कम करके साथ-साथ काम करना था। 2009 में इसे भी सर्व शिक्षा अभियान के…