Respiratory System in Hindi || श्वसन तंत्र

श्वसन क्या है? (What is Respiration?)

श्वसन शब्द अंग्रेजी भाषा ‘Respiration’ का ही हिन्दी रूपान्तर है जो लैटिन भाषा के शब्द ‘Respirate’ से बना है। Respirate का अर्थ है ‘सांस लेना’ (To Breathe)। श्वसन (Respiration) की क्रिया पौधों तथा जन्तुओं में अलग-अलग प्रकार से होती है। श्वसन के अन्तर्गत क्रमश: निःश्वसन (Inspiration) तथा उच्छवसन (Expiration) दो क्रियाएँ आती हैं । श्वसन क्रिया में जो अंग भाग लेते हैं उन अंगों को श्वसन अंग तथा इस तन्त्र को श्वसन तन्त्र (Respiratory System) कहते हैं।

जन्तुओं में श्वसन (Respiration in Animals)

जन्तुओं में श्वसन (Respiration) ऑक्सीजन को लेने एवं इसका प्रयोग करने तथा कार्बन डाइ ऑक्साइड के निष्कासन की प्रक्रिया है । यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा मनुष्य वातावरण से ऑक्सीजन को लेते हैं तथा कोशिकाओं में कुछ रासायनिक परिवर्तनों के परिणामस्वरुप उत्पन्न हुई  कार्बन डाई आक्साइड को बाहर निकालते हैं। एक स्वस्थ वयस्क व्यक्ति प्रति मिनट 250ml ऑक्सीजन  ग्रहण करता है तथा 200ml कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है । 

श्वसन तन्त्र (Respiratory System) 

इस क्रिया में जो अंग भाग लेते हैं उन अंगों को श्वसन अंग तथा इस तन्त्र को श्वसन तन्त्र (Respiratory System) कहते हैं। यह क्रिया जीवनपर्यन्त चलती है इसके रुकने के परिणामस्वरुप मनुष्य की मृत्यु हो जाती है। श्वसन क्रिया वास्तविक रूप से दोहरी क्रिया होती है। 

Respiratory-System
श्वसन तंत्र

श्वसन तन्त्र के अंग (Organs of Respiratory System) 

श्वसन तन्त्र (Respiratory System) के अन्तर्गत निम्नलिखित अंगों का समावेश होता है

1)नाक/ नासिका (Nose/Nasal)

नाक पहला एवं सबसे महत्त्वपूर्ण श्वसन अंग है। इसमें एक बड़ी गुहा होती है जिसे नासिका गुहा कहा जाता है जो दो भागों में एक पट द्वारा विभाजित रहती है । नासिका गुहा के आगे (बाहर की ओर) तथा पीछे दो-दो छिद्र या रन्ध्र होते हैं। आगे के या वाह्य छिद्रों को नथुने अथवा अग्रज नासा रन्ध्र कहा जाता है जो बाहर से अन्दर की ओर हवा ले जाते हैं तथा पीछे की ओर जो छिद्र होते हैं, उन्हें पश्वाज नासा रन्ध्र कहा जाता है जो नासिका गुहा से पीछे ग्रसनी में खुलते हैं। नासिका गुहा का ढांचा अस्थियों एवं उपास्थियों से बना होता है। ह्म नासिका गुहा का ऊपरी भाग इथर्मयाद अस्थि की छिद्रित प्लेट जतुकाभ (स्फेनॉयड अस्थि) ललाटीय या फ्रन्टल अस्थि तथा नासिका अस्थियों से बनी होती है । नाक के दो भाग होते हैं।

बाहरी कवच (External Feature)-

यह अस्थियों तथा कार्टिलेज का बना हुआ तिकोना फ्रेम होता है । त्वचा इसको ऊपर से ढंके हुए होती है। नाक के अन्दर की तरफ दो नथुने हौते हैं । 

आन्तरिक गुहिकाएँ (Internal Cavities)

ये दोनों गुहिकाएँ दो भागों में बँटी होती हैं । प्रत्येक गुहिका में छोटे-छोटे बहुत से बाल होते हैं जिन्हें हम Coarse Hair कहते हैं।  ये बाल श्वास द्वारा हम जो ऑक्सीजन लेते हैं उसको छानकर आगे भेजते हैं जिससे धूल के कण अन्दर नहीं जा पाते हैं। 

2) ग्रसनी (Pharynx)

वायु के लिए नासा गुहाओं के पीछे स्वरयन्त्र (Larynx) तक तथा भोजन के लिए मुख से ग्रासनली तक का पेशी कलामय मार्ग ग्रसनी (Pharynx) कहलाता है। ग्रसनी का ऊपरी भाग स्फीनाइड अस्थि के मुख्य भाग द्वारा बनता है तथा नीचे का भाग इसोफेगस के साथ मिला रहता है। यह कपाल के आधार के समीप तथा नासिका गुहा, मुख-गुहा एवं स्वरयन्त्र के पीछे स्थित 12 से 14 सेमी लम्बी एक पेशीयनली होती है जिसका ऊपरी सिरा चौड़ा होता है। ग्रसनी के निम्नलिखित तीन भाग होते हैं

नासाग्रसनी (Nasopharynx)

यह ग्रसनी का वह भाग है जो तालु की रेखा के ऊपर नासिका के पीछे स्थित रहता है। इसकी पिछली दीवार पर लिम्फाइड ऊतक होते हैं। जिन्हें फैरिंजियल टॉन्सिल्स या एडिनॉइड्रस कहा जाता है। कभी-कभी यह ऊतक बढ़कर ग्रसनी में रूकावट पैदा कर देते हैं जिससे बच्चे मुंह से साँस लेने लगते हैं। श्रवण नलियों नासाग्रसनी की पार्श्विय दीवारों में खुलती हैं और इनमें से वायु मध्य कान तक पहुँचती है जो नाक के आन्तरिक के साथ मिली रहती है। 

मुखग्रसनी (Oropharynx)

यह ग्रसनी का मुँह वाला भाग होता है जो कोमल तालु के स्तर के नीचे से आरम्भ होकर तीसरी ग्रीवा कशेरूका के कार्य के ऊपरी भाग के स्तर तक पहुंचता हैं। ग्रसनी की भित्तियां कोमल तालु में विलीन होकर प्रत्येक ओर दो भाग बना लेती हैं। मुखग्रसनी की पार्श्वीय कोमल तालु के साथ मिली रहती है। इन भित्तियों के बीच लसीक ऊतक के उभार रहते हैं जिन्हें पैलेटो-ग्लॉसल आर्चज कहते हैं। इन्हें पैलेटाइन टॉन्सिल कहा जाता है । 

स्वरयन्त्रज ग्रसनी (Laryngio Pharynx) 

यह ग्रसनी की स्वरयन्त्र के पीछे वाला भाग होता है जो हाइड अस्थि के स्तर से स्वरयन्त्र के पीछे तक रहता है । ग्रसनी के इसी भाग से श्वासनीय एवं पाचन संस्थान अलग-अलग हो जाता है। आगे की ओर से वायु स्वरयन्त्र में जाती है तथा भोजन पीछे की ओर से इसोफेगस में जाता है । 

3) स्वरयन्त्र (Larynx)

स्वरयन्त्र ग्रसनी के निचले भाग एवं श्वास-नली के बीच एक पेशी उपस्थिमय वायु मार्ग होता है। जिसमें स्वर रज्जु होते हैं यह स्वरयन्त्र ग्रसनी को श्वास-नली से जोड़ता है। यह जिह्वा (जीभ) के नीचे से श्वास-नली तक फैला होता है। वयस्क पुरूष में यह तीसरे, चौथे, पाँचवे एवं छठे सरवाइकल वटीबरा के सामने तथा बच्चों तथा वयस्क स्त्रियों में यह इससे ऊँचे स्थान पर स्थित होता है।  यौवन का प्रारम्भ होने पर पुरूषों में स्त्रियों की अपेक्षा स्वरयन्त्र अधिक तेजी से बढ़ता है। 

4) श्वास-नली/श्वासप्रणाल (Trachea)

इसे Wind Pipe भी कहते हैं। यह एक बेलनाकार नली होती है। इसकी लम्बाई 10 सेमी होती है तथा इसका व्यास 2 से 2.5 सेमी होता है।

इसका विस्तार लैरिंग्स से पंचम वक्ष कशेरूका तक होता है, जहाँ यह दो श्वसनियों में विभाजित हो जाता है। इसमें 16-20 कार्टिलेज के अपूर्ण रिंग होते हैं। 

ये रिंग वलय पीछे की ओर अधूरे होते हैं जहाँ तन्तु ऊतक द्वारा रिंग के दोनों छोर जुड़े होते हैं। इस स्थिति में थोड़ा पेशी ऊतक भी होता है । 

5) वायु नलियाँ (Bronchi Tubes)

दोनों वायु नलियों श्वास-नली से थोड़ा अलग होती है।  दांई ओर की वायु नली बांई ओर की वायु नली की अपेक्षा थोड़ी छोटी, चौड़ी और सीधी होती है। ये दाएँ और बाएँ फेफड़े तक पहुँचती हैं। उसके बाद बहुत सी छोटी-छोटी शाखाओं में बंट जाती हैं जिन्हें हम Bronchial  Tubes और Bronchious कहते हैं।  

6) डायाफ्राम (Diaphragm)

डायाफ्राम आन्तरिक धारीदार माँसपेशियों की एक चादर होती है जो कि पसलियों की तली तक फैली हुई होती है। डायफ्राम वक्षीय गुहा (Thoracic Cavity) अर्थात् हृदय, फेफड़ों तथा पसलियों को उदरीय या खोड़ से अलग करता है तथा श्वसन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जब यह संकुचित होता है तो वक्षीय खोड़ का आयतन बढ़ जाता है तथा फेफड़ों में वायु खींची जाती है। 

7) फेफड़े (Lungs)

मानव शरीर में दो फेफड़े होते हैं। श्वास-प्रक्रिया में इन अंगों का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। यह प्राणियों में एक जोड़े के रूप में उपस्थित होता है फेफड़े की दीवार असंख्य गुहिकाओं की उपस्थिति के कारण स्पन्जी होती है। यह वक्ष गुहा में स्थित होता है तथा इसमें रक्त का शुद्धीकरण होता है। रक्त में ऑक्सीजन का मिश्रण होता है और फेफड़ों का मुख्य कार्य वातावरण से ऑक्सीजन लेकर उसे रक्त परिसंचरण में प्रवाहित करना और रक्त से कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित कर उसे वातावरण में छोड़ना है। गैसों का यह विनियम असंख्य छोटी-छोटी पतली दीवारों वाली वायु पुटिकाओं जिन्हें ‘अल्वियोली ‘ कहा जाता है, में होता है। यह शुद्ध रक्त पल्मोनरी धमनी द्वारा ह्रदय में पहुँचता है, जहाँ से यह फिर से विभिन्न अवयवों में पहुँचाया जाता है। 

यह भी पढ़ें

Digestive System in Hindi || पाचन तंत्र,भाग, कार्य एवं चित्र

Circulatory System in hindi || परिसंचरण तंत्र

Excretory System || हिंदी में जानें उत्सर्जन तंत्र की कार्यप्रणाली

श्वसन तन्त्र का कार्य (Functions of Respiratory System) 

श्वसन तन्त्र (Respiratory System) का महत्त्वपूर्ण कार्य शरीर की कोशिकाओं को निरन्तर रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति करना है। शरीर के सभी भागों में गैसों का आदान-प्रदान इस तन्त्र का मुख्य कार्य है। बिना ऑक्सीजन के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता है क्योंकि यदि 4 मिनट से ज्यादा समय के लिए किसी मनुष्य में ऑक्सीजन की पूर्ति रोक दी जाए तो प्राय: मनुष्य की मृत्यु हो जाएगी। अत: जीवित रहने हेतु ऑक्सीजन की निरन्तर आपूर्ति होना अत्यन्त आवश्यक है।  

श्वसन तंत्र (Respiratory System) का दूसरा महत्त्वपूर्ण कार्य शरीर से कार्बन डाई ऑक्साइड जलवाष्पों व अन्य व्यय पदार्थों को बाहर निकालना है। ये दोनों कार्य आन्तरिक तथा बाहरी श्वसन के माध्यम से किए जाते हैं । 

श्वसन की प्रक्रिया (Mechanism of Respiration) 

यह श्वसन की प्रक्रिया एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से फेफड़े ऑक्सीजन लेने हेतु फैलते हैं और उसके बाद वायु को बाहर की ओर निकालने हेतु सिकुड़ते हैं।  श्वसन की इस पूरी प्रक्रिया में सिर, गर्दन, वक्ष, उदर आदि की सभी माँसपेशियाँ शामिल होती हैं। हालाँकि सामान्य श्वास में श्वसन की प्रमुख माँसपेशियों, पसलियों की माँसपेशियाँ व डायाफ्राम ही होते हैं । 

श्वसन की प्रक्रिया में श्वसन या श्वास लेना व श्वसन छोड़ना या नि:श्वसन शामिल होते हैं । जिनका वर्णन निम्नलिखित हैं

श्वास लेना (Inspiration or Inhalation)

जब हम श्वास लेते हैं तो पसलियों के मध्य की मासँपेशियाँ छाती की गुहिका (Cavity) को फैलाने हेतु सक्रिय रूप से संकुचन करती हैं। पसलियाँ व उरोस्थि (Sternum) ऊपर तथा बाहर की ओर गति करती हैं । डायाफ्राम भी संकुचित होता है तथा नीचे की ओर गति करता है एवं छाती की गहराई बढ़ती है। वक्ष की क्षमता भी बढ़ जाती है और फेफड़ों के मध्य दबाव कम हो जाता है। फेफड़े छाती की गुहिका को भरने हेतु फैलते हैं। वायुमण्डल के दबाव की अपेक्षा वायु कोशिकाओं में अब दबाव कम हो जाता है। अत: वायुमण्डल से वायु, वायु कोशिकाओं में खींच ली जाती है । 

निःश्वसन या श्वास छोड़ना (Expiration or Exhalation)

जब हम निःश्वसन करते हैं अर्थात श्वास छोड़ते हैं तो पसलियों की माँसपेशियाँ शिथिल (Relax) हो जाती हैं। पसलियाँ व उरोस्थि (Sternum) नीचे तथा अन्दर की ओर जाती हैं। डायाफ्राम ऊपर की ओर आता है । छाती की गहराई कम हो जाती है। वक्ष की क्षमता कम हो जाती है और दबाव बढ़ता है जो फेफड़ों की वायु को बाहर निकालने हेतु जोर लगाता है। 

पौधों में श्वसन (Respiration) 

पौधों में श्वसन, कार्बन डाई ऑक्साइड को लेने तथा इसका प्रयोग करने व ऑक्सीजन निष्कासन की प्रक्रिया है। पादपों में सांस हेतु ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है और तत्पश्चात वे कार्बन डाई ऑक्साइड को मुक्त करते हैं। इस कारण से पादपों में ऐसी व्यवस्था होती है, जिससे ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। 

पौधे कैसे श्वसन करते हैं 

पौधे बिना श्वसन तंत्र (Respiratory System) के कैसे श्वसन करते हैं इसके कई कारण हो सकते हैं। 

1)पादपों का प्रत्येक भाग अपनी गैसीय आदान-प्रदान की आवश्यकता का ध्यान रखता है। पादपों के एक भाग से दूसरे भाग में गैसों का परिवहन बहुत कम होता है । 

2) पादपों में गैंसों के आदान-प्रदान की बहुत अधिक मांग नहीं होती। मूल’ तना व पत्ती में श्वसन, जन्तुओं की अपेक्षा बहुत ही धीमी दर से होता है। केवल प्रकाश संश्लेषण के दौरान गैसों का अत्यधिक आदान-प्रदान होता है तथा प्रत्येक पत्ती, पूर्णतयः इस प्रकार अनुकूलित होती है कि इस अवधि के दौरान अपनी आवश्यकता का ध्यान रखती है । जब कोशिका श्वसन करती है। ऑक्सीजन की उपलब्धता की कोई समस्या नहीं होती है, क्योंकि कोशिका में प्रकाश-संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन निकलती है।

3) बड़े स्थूल पादपों में गैसें अधिक दूरी तक विसरित नहीं होती है। पादपों में प्रत्येक सजीव कोशिका पादपों की सतह के बिल्कुल पास स्थित होती है।  

Spread the love

Sneha Katiyar

My name is Sneha Katiyar. I am a student. I like reading books

Leave a Reply