Uttar pradesh mukhymantri bal seva yojna

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

‌उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने ऐसे बच्चों को प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की राशि

‌इस योजना के अन्तर्गत पात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवार के अधिकतम दो बच्चों को प्रतिमाह प्रति बालक/बालिका ₹2500 की सहायता धनराशि प्रदान की जायेगी।

‌यह योजना शत-प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है।

‌मंत्रिपरिषद् ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया।

‌इस योजना के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के जिन बच्चों ने कोविड-19 से भिन्न अन्य कारणों से अपने माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से किसी एक अथवा अभिभावक को खो दिया है, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

पात्र लाभार्थी

‌जिन बच्चों की माता तलाकशुदा या परित्यक्ता है।

जिन बच्चों के माता-पिता या परिवार का मुख्यकर्ता जेल में हैं।

जो बच्चे बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति/बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर परिवार/पारिवारिक वातावरण में समायोजित कराये गये हों उन्हें तथा भिक्षावृत्ति/ वेश्यावृत्ति में सम्मिलित परिवारों के बच्चों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

अन्य पात्र लाभार्थी

‌अठारह से 23 वर्ष तक जिन नवयुवकों ने अपने माता-पिता या अभिभावक को कोविड या अन्य कारणों से खो दिया है और 12वीं कक्षा तक की शिक्षा पूरी करने के बाद स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।

‌कक्षा 12 तक शिक्षा पूर्ण करने के बाद नीट, जेईई, क्लैट जैसे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर भी सहायता दी जाएगी।

‌इस योजना का लाभ एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को मिल सकेगा।

योजना का लाभ कब तक मिलेगा?

‌18 वर्ष की आयु पूरी करने के पश्चात् कक्षा 12 तक शिक्षा पूर्ण करने के बाद भी राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अथवा तकनीकी संस्थान से स्नातक डिग्री अथवा डिप्लोमा प्राप्त करने एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को 23 वर्ष की आयु तक या स्नातक शिक्षा अथवा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, इस योजना के अन्तर्गत लाभ दिया जायेगा।

Spread the love

Sneha Katiyar

My name is Sneha Katiyar. I am a student. I like reading books

Leave a Reply